उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ जिस मां ने दिया जन्म उसी माँ को बेटे ने उतारा मौत के घाट

देहरादून न्यूज़- यहाँ प्रेमनगर में युवक ने अपनी मां की गला दबा हत्या कर दी। मूल रूप से ग्राम कलाल चम्पावत निवासी चंद्रा देवी अपने 24 साल के बेटे अजय के साथ स्पेशल विंग प्रेमनगर में रहती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ देर रात अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, SDRF ने किया रेस्क्यू, एक की मौत, चार घायल

महिला का पति माधव सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर आइएमए में नौकरी करते हैंज जबकि बेटा मोहित बिष्ट भी सेना में है जोकि इस समय भोपाल में तैनात है। महिला का छोटा बेटा अजय एमएससी पास है जोकि दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फिर छात्रों का वाहन हुआ हादसे का शिकार, इस बार खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 1 छात्र की मौत, 1 गंभीर घायल

बीती शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर महिला ने अजय को डांट दिया जिसके बाद आरोपित अजय ने अपनी मां चंद्रा देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) उत्तराखंड शासन ने चार एएसपी अधिकारियों के किये ट्रांसफर।