उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड-यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर बाइक खाई में गिरी, पिता-पुत्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

नई टिहरी में रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मरोड़ा गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक जौनपुर ब्लॉक के मरोड़ा गांव निवासी गोविंद सिंह नेगी अपने बेटे सुमित के साथ दुकान का सामान लेने बाइक से देहरादून जा रहे थे। रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर दोपहर तीन बजे दुबड़ गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जंगल से घास लेकर आ रहीं महिलाओं ने हादसे की सूचना आसपास के लोगों को दी। लोगों से जानकारी मिलने के बाद सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2024- फ्री राशन लेने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए आ सकती है नई अपडेट, पढ़े पूरी खबर

चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि बाइक सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। इस दुर्घटना में गोविंद सिंह नेगी (40) और उनके बेटे सुमित (17) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया। बाइक गोविंद सिंह चला रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सुरंग में फंसी 40 जिदंगियां, 30 घंटों से लगातार चल रहा राहत-बचाव कार्य, सीएम धामी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, कहा- अच्छी बात ये है उनसे संपर्क हुआ

मरोड़ा गांव की प्रधान नीलम देवी ने बताया कि गोविंद सिंह नेगी की गांव के पास में परचून (राशन) की दुकान है। वह दुकान का सामान लेने देहरादून जा रहे थे। सुमित ने इसी साल 12वीं पास की थी। परिवार में उसका एक छोटा भाई और मां है। मरोड़ा गांव से लगभग 22-25 किमी दूर दुबड़ गांव के समीप यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बजाया ढोल, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने होली गायन के साथ लगाए ठुमके

सल्ला-रैतोली मोटर मार्ग पर रविवार रात एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार संदीप रावत (39), ग्राम कम्यार, पीपलकोटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चालक भगत सिंह, अंकित व सोनू दुर्घटना में घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन से विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी पहुंचाया। चालक भगत सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अंकित व सोनू का विवेकानंद अस्पताल में इलाज चल रहा है।