उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- मसूरी घूमने गए पर्यटकों को चायवाले ने बर्तन में थूक कर पिलाई चाय, वीडियो में रिकॉर्ड हुई घिनौनी हरकत, दो युवकों के खिलाप मुकदमा दर्ज

  • दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • मसूरी में विरोध-प्रदर्शन

देहरादून न्यूज़- मसूरी में बर्तन में थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिलाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी युवक समुदाय विशेष के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुता‍बि‍क हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर ने शिकायत की थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में हिमांशु ने बताया कि वह विगत 29 सितंबर को मसूरी गया था। वहां लाइब्रेरी चौक दो लड़के एक रेहड़ी चाय बेच रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश के चलते कल इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

 

हिमांशु का आरोप है कि इस बीच उसने देखा कि चाय बनाने वाला एक लड़का चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा है। उसने इस वाकये की वीडियो भी रिकॉर्ड की।

 

 

मसूरी में बर्तन में थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिलाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी युवक समुदाय विशेष के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज वृषभ और मीन समेत इन तीन राशि वालों के रुके काम होंगे पूर्ण, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

जब हिमांशु ने उसे टोका तो वह और उसका साथी उसके साथ गाली-गलौज करते हुए वहां से जाने को कहने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी। हिमांशु के मुताबिक उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी और दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर भी दी।

वहीं बुधवार को मसूरी में इस वाकये के विरोध में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। चाय में थूकने की घटना के विरोध में बजरंग दल ने मसूरी में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी ने कोतवाली में ज्ञापन दिया।

 

मसूरी में एक समुदाय के युवकों द्वारा नवरात्रों में चाय में थूकने के विरोध में बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया गया, लाइब्रेरी चौक से मॉल रोड होते हुए कोतवाली तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कुछ दुकानों के आगे भी नारेबाजी की गई। इस दौरान गांधी चौक में समुदाय विशेष के लोग अपने चाय के खोखे और ठेलियां बंद कर चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ SDM ने ऐसे दिया संवेदनशील अधिकारी होने का परिचय, नदी के उफान में फंसी दो स्कूली छात्राओं को पहुंचाया स्कूल।

 

बीजेपी मसूरी मंडल द्वारा भी कोतवाली और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर चाय में थूकने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।