उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

उत्तराखंड- यहाँ फेसबुक पर हुआ युवक युवती को प्यार, फिर रचाई शादी, लंदन में पति को वीडियो कॉल कर महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी

हल्द्वानी न्यूज़– यहाँ युवक-युवती के बीच फेसबुक पर पहले बात शुरू हुई। फिर दोनों में प्यार हुआ तो दोनों एक दूसरे के हमसफर बन गए। युवक व युवती ने एक वर्ष पहले शादी कर ली। पति लंदन में नौकरी करने चला गया तो तकरार बढ़ गई। शुक्रवार को महिला ने पति को वीडियो कॉल करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार मूलरूप से ज्योलीकोट की रहने वाली सबीना ने कुछ वर्ष पूर्व क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान 44 वर्षीय सबीना की मुलाकात गोवा निवासी जोस डिकोस्टा से हुई। जोस लंदन की एक बेकरी में काम करता है और वहीं रहता है। करीब एक साल पहले दोनों के स्वजन मिले और फिर जोस डिकोस्टा ने हल्द्वानी आकर सबीना से शादी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून के स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी

वही दो महीने पहले जोस वापस लंदन चला गया। लंदन जाने के लिए सबीना वीजा के लिए प्रयास कर रही थी। पति-पत्नी वीडियो काल पर अक्सर बात करते थे। दोनों के बीच झगड़े भी आम हो चुके थे। शुक्रवार की रात सबीना ने जोस को फोन किया। इसके बाद वह कमरे में चली गई और पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ( बड़ी खबर) जब धामी सरकार के वरिष्ट व कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व एक युवक के बीच हुई हाथापाई, सड़क पर खूब चले लात घुसे…..वीडियो हुई वायरल, देखे वायरल वीडियो

वही फोन नहीं उठाने पर जोस ने पास ही रहने वाली सबीना की बहन को फोन किया। बहन घर गई तो अंदर से दरवाजा बंद था। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सबीना फंदे पर लटकी थी। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, इन दो जिलों में मिले पांच नए मरीज