उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ ट्रैन की चपेट में आकर ट्रांसपोर्ट कर्मी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम।

उधम सिंह नगर न्यूज़- रुद्रपुर में छतरपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रांसपोर्ट कर्मी संपर्क क्रांति की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मौत हादसे से हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां देर रात कुमाऊँ कमिश्नर ने इस अस्पताल पर मारा छापा, बोले- आग लगी तो कैसे बाहर निकलेंगे मरीज, क्यों लगाया है गेट में ताला......

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से सिटौरा थाना कुंलडिया बरेली और हाल निवासी ट्रांजिट कैंप आजादनगर 25 वर्ष महेश पाल पुत्र बाबू राम यहाँ एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। दो-तीन साल पहले उसका विवाह हुआ था और उसकी एक पुत्री भी है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को वह छतरपुर की ओर गया हुआ था। जहां छतरपुर रेलवे क्रासिंग के पास वह उत्तराचंल संपर्क क्रांति की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी अगली सुनवाई

सूचना प्राप्त होते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली व साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेश पाल की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी और भाई समेत अन्य स्वजन भी पहुंच गए और उसकी लाश देखकर कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि प्रथम दृष्टया महेश की मौत आत्महत्या प्रतित हो रही है। हादसा है या फिर आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है।