उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड : यहां तीन बाघो ने खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला, ग्रामीण की मौके पर का दर्दनाक मौत क्षेत्र में डर का माहौल।

कोटद्वार न्यूज़- उत्तराखंड के वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन से लगे गाड़ी पुल क्षेत्र के ग्राम डलातोक गांव लडुवासैण में बाघ ने 52 वर्षीय व्यक्ति को बनाया अपना निवाला। वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन व कार्बेट नेशनल पार्क से लगे ग्राम डलातोक में बीरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह अपने घर के बगल में गेहूं की कटाई कर रहे थे कि तभी तीन बाघों ने ग्रामीण पर हमला बोला दिया। जिसमे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पर्यटन जोन के पास सड़क पर मदमस्त घूमते रहे गजराज...आधे घंटे तक रुकी रही वाहनों की आवाजाही, पढ़े पूरी खबर।

बताया जा रहा की लगभग 5 बजें बीरेंद्र सिंह उम्र लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के बगल के खेत में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने उस पर हमला बोला दिया। जिससे बीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन व कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव में पांच बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी‌। जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है । उक्त बाघो द्वारा अभी तक गाडिपुल क्षेत्र में 6 मवेशियों को अपना निवाला बना चुके थे। बाघ के हमले की खबर के बाद वन विभाग व कार्बेट नेशनल क्षेत्र के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उच्च अधिकारी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।