उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ एक टीवी चैनल की एंकर और उनकी बहन के साथ शराब के नशे में धुत दो युवकों ने की छेड़खानी, मारपीट भी की, दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यहाँ देहरादून से कार में अपनी बहन के साथ रुड़की जा रही एक टीवी चैनल की एंकर और उनकी बहन के साथ शराब के नशे में धुत दो युवकों ने छेड़खानी कर दी। उन्होंने हाईवे पर गांव अमानतगढ़ के पास कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और दोनों बहनों के कपड़े फाड़ दिए। बुग्गावाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जॉब अलर्ट- बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, विभिन्न विभागों में आई भर्ती

 

 

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात की है। देहरादून निवासी एक टीवी चैनल की महिला एंकर अपनी बहन के साथ रुड़की स्थित मायके के लिए कार से लौट रही थी। अंबाला-देहरादून हाईवे पर डाट काली मंदिर से बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे लग गए। आरोपियों ने सीटियां मारी और अश्लील फब्बितयां कसीं। आरोपी दोनों बहनों की वीडियो बनाने लगे। इसके बाद पूरे रास्ते आरोपी पीछे लगे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तरों मारा छापा, दफ्तरों में मची खलबली, एक JE सहित तीन कर्मचारियों का जवाब-तलब

 

 

दोनों बहनों ने कई बार आरोपियों का विरोध किया, लेकिन वह नहीं माने। दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। हाईवे पर जब गांव अमानतगढ़ के पास पहुंची तो आरोपियों ने कार के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। इसके साथ ही हंगामा करते हुए कार के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान वहां भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर आया नया अपडेट, सरकार ने तिथि बढ़ाई, आदेश हुआ जारी

 

 

बाद में उन्होंने बुग्गावाला पुलिस चेकपोस्ट में पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया था। सोमवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन और शिवम निवासी गांव इस्माइलपुर बताया। बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।