उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरा यूटिलिटी, चालक समेत तीन लोगों की मौत

देहरादून न्यूज़- यहाँ क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर राजस्व क्षेत्र क्वानू के अंतर्गत पाटन में एक वाहन (यूटिलिटी) अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के नेरूवा तहसील के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पति ने धारदार हथियार से पत्नी की करी निर्मम हत्या, आरोपी ने बहन के घर के पास दिया वारदात को अंजाम, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। राजस्व उपनिरीक्षक राजेंद्र लाल ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरजीत (35) पुत्र जगत राम निवासी ग्राम टिकरी, राकेश (26) निवासी सूरत सिंह ग्राम हिराहा, श्याम सिंह (48) पुत्र भामल निवासी ग्राम धनस के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, दून समेत पांच जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पर हल्का मोड़ है। इस बात की आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ होगा। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- धामी सरकार में विजिलेंस ने 57 ट्रैप कर 68 भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल, भ्रष्टाचारियों के लिए काल बना 1064