उत्तराखंड मौसम अपडेट: 05 से 09 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून का असर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आगामी पाँच दिनों (05 से 09 सितंबर 2025) तक राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।
📅 दिनवार पूर्वानुमान
05 सितंबर 2025
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। मैदानी इलाकों में भी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
06 सितंबर 2025
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज से अति तेज बारिश और बिजली गिर सकती है।
07 सितंबर 2025
देहरादून, चम्पावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में भी गरज-चमक और तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
08 सितंबर 2025
पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल में भारी वर्षा की संभावना है। पूरे राज्य में कहीं-कहीं गरज-चमक और बारिश का दौर बना रहेगा।
09 सितंबर 2025
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में गरज-चमक और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना बनी हुई है।
⚠️ सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव को देखते हुए सतर्कता बरतें।

