उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ नशे के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो बेटे ने कर दी मां की हत्या, आरोपित पुत्र गिरफ्तार

  • आरोपित अपने माता और पिता के साथ आए दिन करता था मारपीट
  • पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपित को न्यायालय में किया पेश

अल्मोड़ा न्यूज़- नशा समाज के लिए अभिशाप बनते जा रहा है, नशे की लत ने एक बेटे को ही हैवान बना डाला। दन्यां के नैनोली गांव में नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। पुलिस ने अब हत्या के आरोपित बेटे को पकड़ लिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

 

सात दिसंबर की शाम थाना दन्यां क्षेत्र के ग्राम नैनौली निवासी गोकुल भट्ट ने अपनी 62 वर्षीय माता गोपुली देवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। जबकि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को सील कर दिया। इधर, मृतक के पति लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली ने पुलिस में तहरीर सौंप आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल होने वाले छात्र संघ चुनाव में छात्रों के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स लगाई

 

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि दबिश देकर रविवार को सुबह हत्या के आरोपित गोकुल भट्ट 35 वर्ष निवासी नैनोली को दन्या अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  क्या अब UPI से कर सकेंगे 5 लाख रुपये का लेन-देन? जाने नई लिमिट

 

बताया कि आरोपित नशे का आदी है, नशे के लिए पैसे मांगने पर नहीं मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है। यहां पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी, अपर उप निरीक्षक पुष्कर खाती, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह पांगती, प्रेम सिंह, धनी राम आदि शामिल रहे।

 

मृतक के पति लीलाधर ने बताया कि उनका पुत्र आए दिन उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करता था। शुक्रवार को भी उनके पुत्र ने मारपीट कर उन्हें घर से भगा दिया। बताया कि आए दिन मारपीट के चलते उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब नशे के आदि पुत्र ने उनकी पत्नी की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल तक क्यों नहीं पहुंच सकी ट्रेन, 135 साल पहले अंग्रेज रेल लाना चाहते थे लेकिन ऐसा क्या हुआ जो नैनीताल तक नही पहुँच सकी ट्रैन, आइए जानते है इस का कारण

 

दन्या क्षेत्र में हुई घटना का आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। मामले की पूरी गहनता से जांच की जा रही है। देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा।