नैनीताल नंदा देवी महोत्सव: डोला भ्रमण में चोरों का तांडव, मंगलसूत्र-पर्स उड़े, चेन काटने का वीडियो वायरल


नैनीताल न्यूज़– नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण के दौरान चोर-उचक्कों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। शुक्रवार को जहां एक युवक की सोने की चेन दांत से काटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, वहीं दो महिलाओं के मंगलसूत्र और दो बुजुर्गों के पर्स भी उड़ा लिए गए। चेन गिर जाने से वह चोरी होने से बच गई, लेकिन अन्य घटनाओं से श्रद्धालु और स्थानीय लोग गुस्से में हैं।
डोला भ्रमण के दौरान तल्लीताल और मल्लीताल थाना पुलिस के सख्त सुरक्षा इंतजाम नाकाफी साबित हुए। भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने अपना काम किया। पुलिस ने करीब दो दर्जन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की, मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
भीड़ में धक्का-मुक्की और चोरी की वारदातें
दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही डोला मंदिर गेट से बाहर निकला, भीड़ अचानक बढ़ गई और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर समीपवर्ती बजून निवासी व सीआरएसटी कॉलेज के रिटायर प्रवक्ता कमलेश पाण्डे की जेब से पर्स उड़ा लिया। पर्स में 17 हजार रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, एटीएम कार्ड, राज्य आंदोलनकारी परिचय पत्र और पैन कार्ड थे।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मदद मांगी, मगर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर शपथपत्र लाने को कहा गया। चूंकि कोर्ट बंद था, अब वे शनिवार को तहरीर देंगे।
इसी तरह बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुदर्शन साह का भी पर्स चोरी हो गया, जिसमें हजारों की नकदी और अहम कागजात थे। वहीं इलाहाबाद बैंक के समीप एक डॉक्टर का मंगलसूत्र चोर ले उड़े। एक अन्य महिला का मंगलसूत्र उड़ाने की कोशिश भी हुई, मगर वह कपड़ों में उलझ जाने से बच गया।
पुलिस की पड़ताल, लेकिन अब तक नाकामी
कोतवाल हेम पंत ने बताया कि मंगलसूत्र चोरी की दो घटनाओं की पुष्टि हुई है, वहीं पर्स चोरी के भी मामले सामने आए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डोला भ्रमण के वीडियो खंगाल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नैनीताल में पहले कभी इस तरह की घटनाएं नहीं होती थीं। पुलिस की सुस्ती से चोर-उचक्कों के हौसले बुलंद हैं और धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

