उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के विजय सामंत ने एबीवीपी के अनिल बेलवाल को 129 वोट से हराया

कुल वोट – 1424

कुल पड़े वोट – 996

मतगणना समाप्त

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में 11 पदों में से 5 पदों के लिए आज मतदान हुआ, 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर किसी ने नहीं कराया नामांकन, 

 अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के विजय सामंत 129 वोट से जीते उन्हें 558 व एबीवीपी अनिल बेलवाल को 429 वोट मिले, सचिव पद पर महेश बिष्ट 363 वोटों से जीते उन्हें 668 व पवन चिलवाल को 305 वोट पड़े, सचिव पद पर देवेंद्र नैनवाल 394 वोट से जीते, उन्हें 678 व पवन पांडे को 284 वोट मिले, कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैया भट्ट ने 183 वोट से जीत दर्ज की उन्हें 571 वह सविता को 388 वोट मिले, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भाष्कर बमेटा 259 वोट से जीते उन्हें 606 अंशु दीक्षित को 347 वोट मिले,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अब अगर बाइक तेज गति से दौड़ाई तो सीधा आपके मोबाईल पर आएगा चालान, परिवहन विभाग ने तय की गति सीमा

बॉक्स

कोई अन्य नामांकन ना होने की वजह से उपाध्यक्ष भगत सिंह धारियाल, छात्रा उपाध्यक्ष पल्लवी बोरा, सांस्कृतिक सचिव पद पर मयंक सिंह चिलवाल के साथ विज्ञान संकाय के लिए प्रीति कुमारी व वाणिज्य संकाय के लिए विकास कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बर्खास्त, आदेश जारी

बॉक्स

 मतगणना के बाद कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ बीना मथेला  ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।