उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद भी मौसम का मिज़ाज बिगड़ा, 6 अक्टूबर तक इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक कई जनपदों में बारिश और गर्जन-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार सुबह जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 अक्टूबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र से अति तीव्र वर्षा होने की संभावना है। वहीं, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत और उधम सिंह नगर जनपदों में भी गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
हालांकि 3 और 4 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहने के आसार हैं, लेकिन 5 अक्टूबर को मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जनपदों में खराब मौसम की चेतावनी दी है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और अति तीव्र वर्षा का अनुमान है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
6 अक्टूबर को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपदों में भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी। वहीं शेष जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने, संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने और मौसम संबंधी अपडेट्स पर नज़र रखने की सलाह दी है।

