उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून सड़क हादसे के 10 दिन बाद कंटेनर का ड्राइवर अरेस्ट, जानिए क्या बताई रात की कहानी, जिसमें गई थी 6 दोस्तों की जान

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे में 6 दोस्तों की मौत की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। हर कोई इस हादसे की वजह और हादसे की कहानी जानना चाहता है।

हादसे की रात क्या हुआ, इसके दो ही मुख्य चश्मदीद है।

पहला इनोवा कार में सवार 7 वां युवक और जिस कंटेनर से इनोवा टकराई उसका चालक। पुलिस ने हादसे के 10 दिन बार कंटेनर के ड्राइवर को ​गिरफ्त में ले लिया है। कंटेनर के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि हादसा इतना भयावह था कि वह डर गया और कंटेनर की नंबर प्लेट लेकर फरार हो गया।

पुलिस की और से दी गई जानकारी में बताया गया कि 11 और 12 नवंबर की रात में ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर के बारे में जब पुलिस ने पड़ताल की तो जानकारी मिली कि कंटेनर एच0आर0 55 जे0-4348 अशोका लिलेंड टस्कर सुपर, वी०आर०सी० लॉजिस्टिक प्रा0लि0 पटेलनगर गुडगांव, नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मोदी सरकार में अजय टम्टा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री

जिनसे जानकारी करने पर कम्पनी द्वारा वाहन को वर्ष 2015 में नरेश गौतम निवासी सहारनपुर, उ0प्र0 को बेचना और नरेश गौतम द्वारा वर्तमान में वाहन को HDD मशीन के साथ अभिषेक चौधरी पुत्र मुकेश चौधरी, निवासी मुहाना, मेरठ को किराये पर दिये जाने की जानकारी मिली।

अभिषेक चौधरी द्वारा वाहन को अक्टूबर 2024 में मेरठ से देहरादून लाया गया था, जिसे काम न मिलने के कारण वह ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर में ही खडा रखता था और कभी कभार मशीन पहुँचाने का काम मिलने पर ये वाहन से HDD मशीन को आस पास की जगह पहुँचा देता था। घटना की रात्री कंटेनर वाहन HDD मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के कार्य के लिए कौलागढ़ लेकर जा रहा था, जिसे रामकुमार उर्फ रामू पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम इस्माईलपुर, पोस्ट बिहारीगढ सहारनपुर,उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष चला रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी, परिवार में मचा कोहराम..

घटना के समय कन्टेनर चालक अपने वाहन को किशन नगर की ओर से सामान्य गति से कौलागढ़ की ओर ले जा रहा था। ONGC चौक पर कंटेनर को सीधे कौलागढ़ रोड की ओर ले जाने के दौरान चौक से पूरा कंटेनर लगभग निकल ही गया था तभी अचानक बल्लूपुर की ओर से आ रही इनोवा कार उक्त कन्टेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद से कंटेनर चालक लगातार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा तलाश कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

पूछचाछ में कन्टेनर चालक द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि ओएनजीसी चौक पर बल्लूपुर की ओर से आ रही एक इनोवा कार कन्टेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, दुर्घटना के बाद वह कन्टेनर के पिछले हिस्से की ओर गया, जहाँ दुर्घटनाग्रस्त वाहन तथा वाहन में सवार व्यक्तियों के शव पड़े थे, जिसे देखकर वह घबरा गया तथा दुर्घटना का जिम्मेदार उसे माने जाने के डर से अपनी तथा अपने वाहन की पहचान छुपाने के लिए घटनास्थल से कन्टेनर की नम्बर प्लेट को लेकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (नियमावली जारी) खनिज की अवैध ढुलाई पर जुर्माना बढ़ा, वाहनों पर GPS लगाना हुआ अनिवार्य

दुर्घटना के बाद पकड़े जाने के डर से चालक द्वारा अपना मोबाईल फोन बन्द कर दिया तथा अपने घर को न जाकर किसी अज्ञात स्थान पर छुप गया था। घटना के बाद चालक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को न देकर मौके से फरार होने तथा अपनी व अपने वाहन की पहचान छुपाने के उद्देश्य से वाहन की नम्बर प्लेट को घटनास्थल से हटाकर साक्ष्यों को छुपाने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।