उत्तराखंड में तेज बारिश का कहर: 116 सड़कें अब भी बंद, येलो अलर्ट जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज फिलहाल खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 13 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।
लगातार हो रही बरसात के चलते राज्य में भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार तक प्रदेश में बंद 359 मार्गों में से 243 को खोल दिया गया है, लेकिन अब भी 116 सड़कें बंद हैं। इनमें पौड़ी जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, नौ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 93 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारी बरसात से कई जगह भूस्खलन और सड़कें क्षतिग्रस्त होने की वजह से यातायात अवरुद्ध है। लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ और पीएमजीएसवाई के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार मशीनरी की मदद से बंद मार्गों को खोलने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

