उत्तराखण्डकुमाऊं,
हल्दूचौड़ में श्री रामलीला मंचन की तालीम शुरू


हल्दूचौड़ में आज श्री रामलीला मंचन के पूर्वाभ्यास (तालीम) की शुरुआत हुई। इसके साथ ही भव्य श्री रामलीला आयोजन का संकल्प भी लिया गया। क्षेत्र की सबसे पुरानी और लोकप्रिय रामलीलाओं में शामिल हल्दूचौड़ की रामलीला को लेकर स्थानीय जनमानस में खासा उत्साह देखा जाता है।
तैयारी बैठक व पूर्वाभ्यास में रामलीला कमेटी अध्यक्ष कैलाश दुम्का, हेमवती नंदन दुर्गापाल, उमेश कबड़वाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन पवार, मुकेश दुम्का, इंदर सिंह बिष्ट, कैलाश बमेटा, हरीश बिष्ट, जसवीर उत्तराखंडी,
राहुल दुम्का, योगेश दुम्का, दया किशन कवड़वाल, दया किशन बमेटा, लीलाधर भट्ट, जीवन चोपड़ा, पवन भट्ट, भुवन गरवाल, पीयूष जोशी, मनोज कोठारी, देवेश गुणवंत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।