उत्तराखंड- (दुःखद) बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, गांव में शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से दुखद खबर सामने आई है। गोरखा रेजीमेंट में तैनात उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय सैनिक सूरज आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में शहीद हो गए। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूरज की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग उनके घर पर परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के लालपुर वार्ड निवासी सूरज पुत्र प्रेम सिंह वर्ष 2021 में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। बीते 10 सितंबर को वह छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए बारामूला लौटे थे। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
लालपुर वार्ड के पार्षद नेत्र सिंह असवाल ने बताया कि शुक्रवार को सेना की ओर से सूरज के निधन की सूचना स्वजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पार्षद ने बताया कि सूरज का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक निवास पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सूरज की शहादत की खबर से कोटद्वार और आस-पास के क्षेत्रों में गम का माहौल है। लोग बड़ी संख्या में उनके घर पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं और इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

