उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- 12वीं पास के बाद कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए अब समर्थ पोर्टल के माध्यम से करने होंगे आवेदन, पढ़े पूरी खबर।

देहरादून न्यूज़- 12वीं पास के बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के चार सरकारी विश्वविद्यालयों व उनसे संबद्ध सभी सरकारी, अनुदानित व निजी कॉलेजों में स्नातक दाखिलों के लिए समर्थ पोर्टल से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अब समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अर्ह होंगे। उन्होंने बताया कि एक छात्र को दस से अधिक विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। वह अपनी पसंद के हिसाब से अपने कोर्स का चुनाव भी कर सकेगा। यहां उसकी मेरिट बनने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर दाखिले होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।

एक छात्र को कई कॉलेजों में दाखिले का अवसर मिल सकेगा। इसके तहत प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों, 119 सरकारी, 21 अशासकीय और इनसे संबद्ध सभी निजी कॉलेजों में दाखिले किए जाएंगे। छात्र अपने कंप्यूटर के अलावा मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके आवेदन का शुल्क 50 रुपये तय किया गया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी कैंपस में जल्द ही रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का विकल्प भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होने के बाद पुराने का क्या होगा? जानें नए संसद में क्या-क्या है खास

25 मॉडल डिग्री कॉलेज बन रहे हैं। हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज बनाने का काम पूरा हो चुका है। चार ब्लॉक में जमीन की तलाश जारी है। मंत्री रावत ने कहा कि जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत होगी, वहां के छात्र अपने कॉलेज में ऑफलाइन आवेदन जमा करा दें। कॉलेज के स्तर से इसे समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव प्रशांत आर्य भी मौजूद रहे।

इन विश्वविद्यालयों व इनके संबद्ध कॉलेजों में समर्थ से दाखिले
– दून विश्वविद्यालय
– कुमाऊं विवि व इससे संबद्ध कॉलेज
– श्रीदेव सुमन विवि परिसर व संबद्ध सभी कॉलेज
– सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विवि व संबद्ध सभी कॉलेज

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम मंदिर परिसर में रील बनाई तो उपद्रव की धारा में होगा मुकदमा, DGP ने जारी कर दिए आदेश

ये है वेबसाइट : https://ukadmission.samarth.ac.in/

ऐसे होगा समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण

आवेदन करने के लिए सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर जाएं। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर भरें और पासवर्ड डालें। आपका पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड बन जाएगा। अब प्रोफाइल पर जाएं और अपनी डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर व अन्य संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। इसे सबमिट करें। ऑनलाइन फीस जमा करें। इसके बाद अपना आवेदन पत्र पूरा करें और सबमिट कर दें।