उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

उत्तराखंड में BRP-CRP शिक्षकों की 900 से ज्यादा भर्तियों के लिए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे आवेदन

सरकारी टीचर की नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। उत्तराखंड में बीआरपी-सीआरपी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून 2024 को शुरू कर दी गई है।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में शैक्षिक फील्ड को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rojgarprayag.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?

  • उत्तराखंड बीआरपी शिक्षक के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बीएड, सीटीईटी या यूटीईटी पास होना चाहिए।
  • उत्तराखंड सीआरपी शिक्षक के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बीएड, सीटीईटी या यूटीईटी पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2023 पर आई नई अपडेट

 

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए उम्र सीमा क्या है?

इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल होनी चाहिए। वहीं सेनानिवृत शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है।

 

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती 2024 में पदों की संख्या क्या है?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, बीआरपी के 285 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं सीआरपी के 670 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ ऑटो हटवाने गए होमगार्ड के साथ नशेड़ी ऑटो चालक ने की अभद्रता

 

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rojgarprayag.uk.gov.in पर जाएं।
  • वहां होम पेज पर मौजूद Uttarakhand Teacher Recruitment 2024 पर क्लिक करे।
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।