उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून – 2 दिसंबर से प्रशासनिक अधिकारी देखेंगे सभी निकायों का काम

  • उत्तराखंड में नगर निगम डीएम, अन्य निकाय एसडीएम संभालेंगे
  • 02 दिसंबर से प्रशासनिक अधिकारी देखेंगे सभी निकायों का काम
  • बाजपुर और रुड़की को छोड़ कर शेष 84 निकाय किए जाएंगे प्रशासकों के हवाले

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में दो दिसंबर से नगर निगमों की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और अन्य निकायों का कामकाज एसडीएम रैंक के अधिकारी संभालेंगे। प्रशासक की नियुक्ति छह माह के लिए की जाएगी। निकायों के वर्तमान बोर्ड की पहली बैठक पांच साल पहले दो दिसंबर को आयोजित हुई थी, इस बार फिर चुनाव समय पर नहीं होने के कारण शहरी विकास विभाग आगामी एक दिसंबर को निकायों में प्रशासक की नियुक्ति करने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिलाधिकारी ने सड़को के मामले में इन अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, गड्ढा मुक्त करें शहर की सभी सड़के

नगर निगम की जिम्मेदारी जिलाधिकारी, जबकि नगर पालिका और नगर पंचायतों की जिम्मेदारी एसडीएम स्तर के अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस दिन 84 निकायों में प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे, जबकि बाजपुर नगर पालिका का कार्यकाल जुलाई और रुड़की नगर निगम का कार्यकाल अगले साल नवंबर तक शेष होने के कारण, यहां निर्वाचित बोर्ड काम करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अगर लागू हुआ UCC और CAA तो क्या-क्या बदल जाएगा? समझे आसान भाषा में इसे

इसमें भी रुड़की में मेयर का पद रिक्त चल रहा है, जहां पहले ही जिलाधिकारी प्रशासक नियुक्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य नवगठित निकायों में पहले ही प्रशासक काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने किए 21 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर, जाने किसे कहां मिली तैनाती