देहरादून-(बड़ी खबर) 11 जून को कराई गई बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हुई रद्द, इस दिन होगी दोबारा, पड़े पूरी खबर।
देहरादून न्यूज़– प्रदेश में 11 जून को कराई गई बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दी गई है। अब यह परीक्षा अगले रविवार यानी 18 जून को दोबारा कराई जाएगी। परीक्षा के पेपर में हुई गड़बड़ी के चलते पेपर रद्द का फैसला लिया गया है। बता दे कि यह प्रवेश परीक्षा उत्तराखंड के 70 सरकारी–प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों के लिए कराई जा रही थी।
आपको पूरा मामला बताते हैं, दरअसल राज्य में बीएससी नर्सिंग की सीटों के लिए H.N.B मेडिकल विश्वविद्यालय ने गत रविवार को प्रवेश परीक्षा कराई थी।
बताया जा रहा है इस परीक्षा में पेपर इंडियन नर्सिंग काउंसिल के तय मानकों के अनुरूप नहीं था। इस संबंध में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत की थी।
शिकायत देते हुए उन्होंने बताया कि 80 अंक के प्रश्नपत्र में बायोलॉजी, कैमिस्टी और फिजिक्स के बीस-बीस नंबर के प्रश्न आने थे। लेकिन इन तीनों की जगह केवल बायोलॉजी के ही प्रश्न आ गए। परीक्षा के बाद विवि प्रशासन को इस खामी की जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद उच्च स्तर से निर्देश मिलने पर परीक्षा फिर से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
विवि के कुलसचिव डॉ एमके पंत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा 18 जून को दोबारा कराई जाएगी। इसके लिए मंगलवार से प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेपर मामले की जांच भी कराई जा रही है।