देहरादून : (बड़ी खबर) उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए आया अलर्ट


देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में लगातार हो रही वर्षा के कारण राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। केन्द्रीय जल आयोग, हिमालयी गंगा मण्डल हरिद्वार से प्राप्त 06 सितंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा (हरिद्वार), बाणगंगा (रायसी, जिला हरिद्वार), सौंग (सत्यनारायण, जिला देहरादून), कोसी (बेतालघाट, जिला नैनीताल), यमुना (कथ्नौर एवं नवगांव, जिला उत्तरकाशी) और कमल (पुरोला, जिला उत्तरकाशी) में जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रहा है। वहीं टिहरी गढ़वाल जनपद के अगलर (अलगारपुर) में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
स्थिति को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देश
सभी जिलों में आवागमन नियंत्रित रखने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया है।
किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत स्थलीय कार्यवाही और सूचना आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
IRS प्रणाली के नामित अधिकारी, विभागीय नोडल अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पुलिस चौकियां–थाने हाई अलर्ट पर रहेंगे।
सभी अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल/फोन ऑन रहने अनिवार्य होंगे।
अधिकारी आवश्यक सामग्री जैसे बरसाती, टॉर्च, हेलमेट, दवाइयां एवं जरूरी उपकरण वाहनों में रखें।
जरूरत पड़ने पर प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सामग्री एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
नगर एवं कस्बों में नालियों व कलवटों की सफाई कर अवरोधों को दूर किया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी समाचार को दृश्य और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
नदियों के जलस्तर की वास्तविक समय (Real Time) मॉनिटरिंग के लिए केन्द्रीय जल आयोग की वेबसाइट http://ffs.india-water.gov.in पर सतत नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आपातकालीन संपर्क
किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबरों – 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स 0135-2710334, 2664317 तथा टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तुरंत दी जा सकती है।

