उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल का उत्तराखंड पहुंचने पर किया स्वागत।

  • मंत्री बोले – नेपाल से हमारा रोटी बेटी का रिश्ता, दुनिया की कोई भी ताकत इसको तोड़ नहीं सकती।

देहरादून न्यूज़- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के एक निजी होटल में नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल का उत्तराखंड पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।


गौरतलब है कि नेपाल से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की भारत में छह दिवसीय यात्रा पर है और पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा नेपाल और भारत मित्र राष्ट्र हैं। नेपाल के साथ हमारा रोटी बेटी का रिश्ता है। उन्होंने कहा नेपाल और भारत के बीच हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्ते प्राचीन और ऐतिहासिक के साथ-साथ सांस्कृतिक भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी, जाना घायलों व पीड़ितों का हाल और कहा किसी को बख्शा नही जाएगा


उन्होंने कहा हमारा रहन सहन और धार्मिक परंपरा मिलती जुलती है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा भारत और नेपाल के बीच का रिश्ता रोटी-बेटी का रिश्ता है। ऐसे में दुनिया की कोई ताकत इसको तोड़ नहीं सकती है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल को दशहरा में उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  3 बच्चों की मां को नाबालिग से हुआ प्यार साथ जाने पर अड़ी, हो गया पुलिस स्टेशन में हगामा

इस अवसर पर सीपीएन माओवादी सेंटर पार्टी के उपाध्यक्ष पमफा भूषाल, पार्टी के सचिव चक्रपाणि खनाल, स्थाई समिति के सदस्य सत्या पहाड़ी, केंद्रीय समिति के सदस्य रमेश्वर यादव, सुरेश कुमार राय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) भारी बारिश के चलते कल 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश हुए जारी