उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान की जारी

देहरादून न्यूज- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अंदेशा जताया गया है। जिससे पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वाहन से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मौसम बदलेगा करवट, मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के कई जनपदों में बारिश की संभावना है। जबकि उत्तराखंड के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य के विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों का अब नही रुकेगा वेतन

 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और आसमान बिजली चमकने (स्काई लाइटिंग) की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मुरादाबाद में गबन के आरोपी की बिजनौर में की हत्या, उत्तराखंड के लैंसडौन के जंगलों में फेंका शव

 

वहीं राजधानी देहरादून में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

 

देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 व 15°C के लगभग रहने की संभावना है।