उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून- मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है। प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश से लोग बेहाल हैं, वहीं पर्वतीय अंचलों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। रुक-रुक कर बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में जलभराव से राहत, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की सक्रियता लाई रंग

 

बारिश से गर्मी से मिलेगी निजात: उत्तराखंड में आज फिर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चलती कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, दो युवकों पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

 

 

जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा है। वहीं प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय तेज झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ब्लाक प्रमुख निलंबित, पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर हुई कार्यवाही