CM CORNER, जॉब अलर्ट,Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइमखेलगढ़वाल,जन-मुद्देनैनीताल न्यूज़, nanital news,मौसममौसमराजनीतिराशिफलराष्ट्रीयहल्द्वानी

(बरसात से फ़सल नुकसान पर मुआवजे की मांग) बरसात से किसानो की गेहूं की फसल का हुआ भारी नुकसान

लालकुआं।

उत्तराखंड में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बरसात के चलते लालकुआं के बिंदुखत्ता, बरेली रोड, गौलापार, चोरगलिया क्षेत्र में गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
उत्तराखंड में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बरसात के चलते बिंदुखत्ता क्षेत्र में खेतों में जगह-जगह जलभराव होने के चलते गेहूं की खड़ी फसल खेत में ही बिछ गई है,

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार में पांच लाख रुपये तक के सरकारी ठेके स्थानीय ठेकेदारों को मिलेंगे, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र चौहान का कहना है कि पश्चिमी राजीव नगर एवं कार रोड क्षेत्र में किसानों की गेहूं की खड़ी फसल भारी बरसात के चलते पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिसके चलते कृषकों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने शासन प्रशासन से किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा के लिए जारी किया एक और नया आदेश, पढ़े पूरी खबर


इधर उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराकर हुए नुकसान का मूल्यांकन कराएगी, पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 735 पदों के लिए विज्ञप्ति की जारी