उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में प्रथम स्थान मिलने पर पूर्व सैनिकों और जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

लालकुआं न्यूज़- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर लालकुआं नगर पंचायत के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हल्द्वानी, हल्दुचौड, उधम सिंह नगर और बिंदुखत्ता क्षेत्र से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर बधाई प्रेषित की।

 

 

इस अवसर पर हल्द्वानी से पधारे कर्नल भोपाल सिंह रौतेला, कैप्टन बहादुर सिंह, मेजर कुंवर सिंह, कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी, कैप्टन कविंद्र सिंह, कैप्टन नरेश चंद्र दुर्गपाल, सूबेदार कैलाश सिंह, सूबेदार दुर्गा सिंह और कैप्टन राम सिंह (सभी कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिक) ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुँचकर अध्यक्ष पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी व उनकी टीम को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज कुंभ और मीन राशि वालों को आर्थिक मामले में रहना होगा सावधान, जाने बाकी राशि वालो का हाल, पढ़ें आज का राशिफल

 

बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू जी के नेतृत्व में समस्त संगठन के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल रौतेला ने कहा कि यह उपलब्धि संपूर्ण लालकुआं क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी व उनकी टीम को समस्त पूर्व सैनिकों की ओर से शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहने की अपेक्षा जताई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

 

 

इस दौरान कैप्टन खड़क सिंह कार्की ने अपने जोशीले अंदाज़ में अध्यक्ष लोटनी का उत्साहवर्धन किया और कहा कि पूर्व सैनिक नेतृत्व में नगर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (ब्रेकिंग न्यूज़) यहां अनियंत्रित होने से गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस, दो कि मौत, कई घायल

 

 

इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भुवन पांडे, हेमवती नंदपाल, दुर्गपाल, अनिल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी नगर पंचायत को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई प्रेषित की।