कोटाबाग में तैनात वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुबह सरकारी कमरे में मिले बेसुध

हल्द्वानी न्यूज़- कोटाबाग में तैनात एक वन दरोगा शुक्रवार सुबह अपने सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। सहकर्मियों ने जब उन्हें कमरे में बेसुध हालत में देखा, तो तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पूरन चंद्र आर्या पुत्र स्व. … (यदि पिता का नाम ज्ञात हो तो जोड़ें) निवासी शांतिपुरी नंबर-3, पंतनगर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई है। वे कोटाबाग रेंज में वन दरोगा (Forest Inspector) के पद पर तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, पूरन चंद्र आर्या ने गुरुवार रात खाना खाकर कमरे में आराम करने चले गए थे। रात तक उनकी तबीयत सामान्य थी, लेकिन शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक वे कमरे से बाहर नहीं निकले, तो सहकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा गया, तो वे बेसुध पड़े मिले।
उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वन दरोगा पूरन चंद्र आर्या अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
कोमवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।








