Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

गजब के चोर: यहां चोरों ने किसान के खेतों से उड़ाए लाखों रुपये के टमाटर, किसान ने पुलिस को दिया शिकायत पत्र।

बेंगलुरु। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल- डीजल के अलावा सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। देशभर में टमाटर की कीमतों ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। देश के कई राज्यों में टमाटर के दाम 150 रुपये प्रति किलो के पार हो गए हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। जहाँ टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हासन जिले में चोरों ने एक किसान के खेत में डाका मारा है। चोरों ने किसान के खेतों से लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर लिए है।

यह भी पढ़ें 👉  (बडी उपलब्धि) एलबीएस की बबीता लेंगी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा

इस मामले में किसान ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। वही किसान धरनी ने कहा कि उसके खेत से चोरों ने कई किलो टमाटर चुरा लिए हैं। टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। धरनी ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बाजार में बेचने की प्लानिंग कर रही थी कि तभी अज्ञात चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ – सीएम धामी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन हेतु किया आमंत्रित