Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

GK- अगर मछली जल की रानी है तो जल का राजा कौन है, जानें यहां

अगर मछली जल की रानी है तो जल का राजा कौन है। इस दुनिया में हमने इंसानी रुप में जन्म लिया है ! इस दुनिया में कितने लोग है और कितने ही जीव जंतु और जानवर है ! जिसमे कुछ तो जीव ऐसे है जिनके बारे में हमने कभी सुना भी नहीं है ! हर जीव जंतु जानवर अपनी अलग अलग भूमिका निभाते है ! इस दुनिया में कोई जीव धरती पर रहते है तो कोई आसमान में तो कोई पानी के अंदर हमने कई प्रकार के जीव देखने है और ऐसे भी जीव है इस दुनिया में जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं है और ना ही कभी सुना है ! बचपन में में हमे पढ़ाया गया था की मछली जल की रानी होती होती है !

तो क्या अपने कभी सोचा है की अगर मछली जल की रानी होती है, तो जल का राजा कौन होता है ?  क्यों इसके बारे में तो हमे ना ही पढ़ाया गया है और ना ही हमने इसके बारे में  कभी सुना है ! मछली जल की रानी है ! और जीवन उसका पानी है ! बचपन में ये लाइन तो हमने खूब सुनी है ! इसी कारण से हम सभी मछली को जल की रानी मानते है ! मछलियां भी कई प्रकार की होती है !

यह भी पढ़ें 👉  आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है, इस वायरल वीडियो को देखकर तो इंसान की भूख ही मर जाएगी, ये वायरल Video हर किसी को कर देगा हैरान, देखे वीडियो

जिसमे समुद्र में रहने वाली मछलियां तो बहुत ही खतरनाक होती है ! लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की अगर पानी में रहने वाली मछली जल की रानी होती है तो जल का राजा कौन है ? आइये जानते है इसके बारे में दिलचस्प बाते।

मछली जल की रानी है ये तो हम सभी जानते लेकिन अब सवाल ये आता है की फिर जल का राजा कौन है ! जल के राजा को सी लॉयन कहा जाता है ! जिसे समुद्री शेर के नाम से भी जाना जाता है ! हालांकि कई लोग कई लोग सील और सी लॉयन में सोचने भी लग जाते है ! हां लेकिन सी लॉयन सील से कुल मिलते जुलते ही है इसीलिए इन्हे सी लॉयन के नाम से जाना जाता है !

यह भी पढ़ें 👉  (खनन व्यवसाई आंदोलन अपडेट) क्या 6 जनवरी से खनन के लिए खुल जाएगा गौला का यह गेट, गौला संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया उक्त निर्णय।

आमतौर पर यह सी लॉयन समुद्र के किनारे तटों पर ही आराम करते हैं ! इनके पास सूंघने की क्षमता कमाल की होती है ! इन्हे बहुत दुरी से ही अपने शिकार का पता चल जाता है ! वही ये सी लॉयन समुद्र को गहराई से भी देख सकते हैं ! और तो और इनके हाथ इतने मजबूत होते हैं की ये हाथों के सहारे किनारे पर बैठ जाते है !  साथ ही उनके हाथ शरीर के तापमान को संतुलित करने में भी मददगार होते हैं !

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गोवा में किया रिहा डिस्टिलरीज बॉटलिंग प्लांट का निरीक्षण।

सी लॉयन को स्वादिष्ट काफी पसंद होती है ! जिसके लिए सी लॉयन 600 फीट गहराई में भी गोता लगा सकते हैं ! हालांकि ये थोड़े स्तनधारी भी होते है जिसकी वजह से ये शेर हमेशा पानी में नहीं रह पाते इन्हे आरम करने के लिए पानी से बहार ही आना होता है !

सी लॉयन को मछली से भी अच्छा तैराक माना जाता है ! क्यों की ये 10 से 20 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं ! इनकी रफ़्तार की बात करें तो ये 29 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकते है ! जिससे ये पानी में रहने वाली किलर व्हेल और शार्क जैसे समुद्री दुश्मनों से अपनी जान भी आसानी से बचा पाते है ! सी लॉयन की लंबाई 11 फ़ीट होती है ! और इनका वजन 2200 पाउंड तक होता है !