उत्तराखण्डकुमाऊं,

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस, कई लोगों की मौत की खबर

अल्मोड़ा न्यूज़- उत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस खाई बस गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - भर्ती की तैयारी कर रही युवाओं के लिए अच्छी खबर, यहाँ विभिन्न विभागों व संस्थानों में रिक्त पदों पर आई बंपर भर्ती

घटना में करीब 7 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। पुलिस, प्रशासन ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है।

 

सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में 40 यात्री सवार थे। पांच यात्रियों के मौत की सूचना है। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ फेमस होने के लिए युवक को रील बनाना पड़ा भारी, फेमस होने की जगह खानी पड़ी हवालात की हवा, जाने वजह

 

एंबुलेंस भेज दी गयी है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से  किया जा रहा है। पांच यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही सही आंकड़े आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहाँ रिटायर्ड टीचर को बाघ ने बनाया अपना निवाला,घर से 50 मीटर दूर मिला अधखाया शव