उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थानाप्रभारियों /SOG प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक का इस हालत में मिला शव, निकल रहे थे कीड़े, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी

 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दि0- 08.06.25 को एक व्यक्ति जुवैद पुत्र पुत्तन खाँ निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना बनभूलपुग उंम्र 25 वर्ष को चोरगलिया रेलवे फाटक की ओर प्लेट फार्म का अन्तिम छोर गौला नदी की तरफ ढालदार गस्ता नदी किनारे ज्वाहग्नगर झोपड़ बस्ती की ओर दुसग ढालदार गस्ते के नीचे पक्के फर्श पर मैदाननुमा स्थान बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10.81 ग्राम स्मैक बरामद कर मुO FIR NO- 153/25 U/S 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चटख धूप से हुई दिन की शुरुआत, कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट, 112 सड़कें बंद

 

 

अभियुक्त के द्वारा बताये गये स्मैक से स्रोत व्यक्ति राजा उर्फ लंगड़ा निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुग को 29 NDPS ACT के तहत नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

 

 

पुलिस टीम-

1- उ0 नि0 जगवीर सिह
2- कानि0 मो० यासीन
3- कानि0 लक्ष्मण राम
4- कानि0 नरेन्द्र गिरी