हल्द्वानी -(बड़ी खबर) छिड़ाखान रीठा साहिब मोटर मार्ग में घायल मासूम योगेश ने 10 वें दिन हारी जिंदगी की जंग, माता-पिता, भाई की पहले हो चुकी है मौत
हल्द्वानी न्यूज़ – जिंदगी और मौत के बीच 9 दिन से संघर्ष करने वाले 9 वर्षीय योगेश की सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई है। बीते 17 नवंबर को ओखल कांडा में मैक्स पिकअप खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी और 9 वर्षीय मासूम योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था।
वही इस हादसे में योगेश के माता-पिता और भाई का पहले ही देहांत हो चुका है। वही परिवार की एकमात्र उम्मीद के तौर पर योगेश जिंदा था। लेकिन जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते 10 दिन बाद आखिकार वह हार गए और उसकी मौत के साथ ही उसका पूरा परिवार खत्म हो गया। इस दुखद घटना से पूरा ओखल कांडा क्षेत्र बेहद दुखी और शोक में है।
छिड़ाखान रीठा साहिब मोटर मार्ग में घायल मासूम योगेश ने 10 वें दिन आज सुशीला तिवारी अस्पताल में तोड़ा दम। 9 वर्षीय योगेश के माता पिता और भाई 17 नवंबर को हुए सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके थे।
योगेश का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा था। डॉक्टरों की पूरी टीम ने उसको बेहतर उपचार देने की पूरी कोशिश की भगवान मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।