उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – (बड़ी खबर) मलिक के बगीचे के आसपास पसरा सन्नाटा, घरों में लगे ताले, भागे उपद्रवी, वीडियो

  • कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा में सन्नाटा, घरों में ताले लगाकर भागे उपद्रवी

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में गुरुवार को नगर निगम प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह को तोड़ा गया। इस दौरान हुई हिंसा में उपद्रवियों द्वारा नगर निगम की चार जेसीबी मशीन सहित कई वाहन आग के हवाले कर दिए थे। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कर्फ्यू लगाया गया है। इस दंगे में पांच लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) ड्राफ्ट को कैबिनेट की हरी झंडी, विधेयक विधानसभा के पटल पर रखने को मिली मंजूरी

इसके बाद से मलिक की बगीचे और उसे आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मलिक के बगीचे इलाके के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन करके जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर जा रहे हैं। अब यह कितने दिनों तक अपने घरों से बाहर रहेंगे। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, किया गल्ले पर हाथ साफ।