उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) गौला नदी के वाहन स्वामी ने नदी में वजन के पुराने नियम लागू करने की करी मांग, दिया ज्ञापन

हल्द्वानी न्यूज़ – हल्द्वानी में गौला नदी में रेता बजरी की निकासी करने वाले डंपर स्वामियों ने अपर जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए नदी में वजन के पुराने नियम को लागू करने की मांग की है। वही वाहन स्वामियों का कहना है कि पिछले वर्ष तक प्रत्येक गाड़ी का 108 कुंटल रेता बजरी लाना तय हुआ करता था। लेकिन इस बार सरकार ने इस नियम को बदल दिया, इस वजह से न सिर्फ गौला नदी में काम करने वाले मजदूर परेशान है बल्कि वाहन स्वामियों को भी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग के 955 पदों पर जल्द भर्ती की तैयारी, शासन को भेजी आवेदन नियमावली

लिहाजा वाहन स्वामियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर तत्काल पूर्व की भांति वाहनों के ढुलान क्षमता को 108 कुंटल किए जाने की मांग की है। वाहन स्वामी ने बताया कि वर्तमान में 135 कुंटल 130 कुंटल तक उप खनिज नदी से लाया जा रहा है। जबकि पूर्व में 108 कुंटल से एक कुंटल अधिक होने पर भी अगले दिन निकासी बंद कर दी जाती थी। लेकिन अब गौला नदी के लिए बनाए गए नियम को भी तोड़ा जा रहा है पूर्व में वाहन स्वामी हाईकोर्ट भी गए थे, हाईकोर्ट ने भी गाड़ियों की क्षमता के आधार पर वजन तय करने के निर्देश दिए गए थे। वाहन स्वामियों का कहना है कि प्रशासन हाईकोर्ट के नियमों को भी दरकिनार कर नया नियम लागू कर रहा है लिहाजा उन्होंने गौला नदी में निकासी केवल 108 कुंटल ही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले में हेम दुर्गापाल, रमेश जोशी सहित दर्जनों वाहन स्वामी थे।