उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जिले के भम्रण में, ये रहा पूरा कार्यक्रम

हल्द्वानी न्यूज़– प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 दिसंबर (बुधवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।

जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल विपिन पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी जी0टी0सी0 हेलीपैड देहरादून से बुधवार को प्रातः 09:15 बजे प्रस्थान कर एफ०टी०आई० हैलीपैड, हल्द्वानी प्रातः 10:20 बजे पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(अभी-अभी) यहाँ शादी की सालगिरह पर घर में बन रहा था खाना, अचानक फट गया सिलेंडर, मचा हड़कंप

तत्पश्चात श्री धामी कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10:40 बजे उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के “अष्ठम दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11:50 बजे एफ0टी0आई0 हेलीपैड हल्द्वानी से प्रस्थान कर अस्थाई हैलीपैड लोहियाहेड, खटीमा उधम सिंह नगर के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने इस IAS अधिकारी को दी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े पूरी खबर