उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- भारी बारिश के कारण गोला पुल को सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का आवागमन हुआ बंद, देखे यातायात डायवर्जन प्लान

बनभूलपुरा स्थित गोला पुल में भारी बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का आवागमन बंद होने पर यातायात डायवर्जन प्लान

 

नोट- यह डायवर्जन प्लान तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।

1-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बनभूलपुरा स्थित गोला पुल होते हुए तीनपानी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए चंबलपुल से चौपला चौराहा होते हुए ऊंचा पुल तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्य सहित 2 नाबालिग, लगभग 31 लाख रुपए के कुल 81 मोबाइल फोन हुए बरामद

 

2- तीनपानी तिराहा से बनभूलपूरा स्थित गोला पुल होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मोती नगर तिराहा / डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए लालडॉट तिराहे से कॉल टैक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) यहाँ बाघ के हमले से महिला की मौत के बाद डीएम के अधिकारियों को सख्त निर्देश, क्षेत्र के स्कूल बंद कर, जल्द बाघ को पकड़ने के निर्देश

 

3- सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन मंडी गेट द्वितीय से सतवाल पेट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड से लालडांट तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने गंगा में लगाई छलांग, दो दिन पहले युवक की भाभी ने गंगा में लगाई थी छलांग, दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

 

4- चोरगलिया से हल्द्वानी,रुद्रपुर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुंवरपुर -खेड़ा होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

 

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*