उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ मंडी में तीन व्यापारियों से तीन कुंतल पॉलीथिन पकड़ी

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी नगर निगम ने रविवार को नवीन मंडी में छापा मारकर तीन थोक व्यापारियों से तीन क्विंटल पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर लिया। इन थोक व्यापारी से पहले भी दो बार पॉलीथिन जब्त हो चुकी है।

हाईकोर्ट और राज्य सरकार ने पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किया है। निगम और प्रशासन की हीलाहवाली से इसकी बिक्री जारी है। रविवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मंडी क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान नेगी ट्रेडर्स, किसान इंटरप्राइजेज, श्रीजी रोप की दुकान से 3 क्विंटल पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया। इन तीनों से 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ प्राधिकरण द्वारा शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों में की छापेमारी, एक दर्जन सेंटरों को जारी किया नोटिस

वही सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बताया कि इन तीनों व्यापारियों से तीसरी बार सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन पकड़ी गई है।

वही नगर निगम की टीम ने चार छोटे दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की। नवीन मंडी के पास जायका चिकन कार्नर में गंदगी और पॉलिथीन मिलने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अनुज पाल, गजेंद्र और अशरफ अली से भी पॉलीथिन मिलने पर जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  14वी राज्य स्तरीय अबेकस कंपटीशन में लालकुआं के प्रियांशु अनेजा को पांचवा स्थान।