उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट।

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी शहर की कोतवाली क्षेत्र में एक निजी होटल के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट भोजन के एक स्टॉल पर हुई है, जिसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, मारपीट में मामूली घायल हुए व्यक्ति को पुलिस कोतवाली लेकर आई, जहां व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी जाने की बात कहीं जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग मोतीनगर के पास ट्रक और ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत, 7 घायल

वही घटना स्थल बेस हॉस्पिटल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि छोले भटूरे के स्टाल पर रखें जूठे बर्तन में एक युवक ने थूक दीया। इसका विरोध स्टॉल संचालक व्यक्ति ने किया, जिस पर युवक ने व्यक्ति से हाथापाई कर दी, जिसमें व्यक्ति के चेहरे पर चोट आई हैं, वहीं पुलिस को भी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ रामलीला के लिए शुरू हुई महाभारत, पढ़े पूरी खबर

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, हाथापाई करने वाले युवक को पुलिस पकड़ने ही वाली थी कि युवक मौका देखकर भाग गया। भटूरे का स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने तहरीर देने के लिए कहा है, ताकि मारपीट करने वाले युवक को पकड़ा जा सके और कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- हाईकोर्ट से हल्द्वानी हिंसा के 50 आरोपियों को एक साथ मिली जमानत, 6 महिलाएं भी शामिल