उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ रामलीला के लिए शुरू हुई महाभारत, पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी न्यूज़ – रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को रामपुर रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। जिसमें सह संयोजक मदन मोहन जोशी ने बताया कि कमेटी भंग होने के सात साल बाद भी कमेटी के चुनाव नहीं कराए गए हैं।

2016 में प्राचीन रामलीला कमेटी को भंग किया गया था तब से सिटी मजिस्ट्रेट (रिसीवर) की ओर से इसका संचालन किया जा रहा है। बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट को इस संबंध में पत्र दिया है लगभग 140 सालों से कमेटी सभी हिंदू वर्गों की ओर से संचालित की जा रही है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कमेटी के संविधान के अनुसार अभी तक चुनाव हो जाने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-( बड़ी खबर) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही करेगा बम्पर भर्ती का कैलेंडर जारी

पार्किंग से होने वाली लाखों रुपये की आय का कोई लेखा जोखा नहीं है। आय-व्यय की ऑडिटिंग होनी चाहिए। बताया कि समिति के संयोजक संतोष कबड्वाल ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें जिलाधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटी एंड चिट्स नैनीताल, सिटी मजिस्ट्रेट (रिसीवर), मुख्य नगर आयुक्त को पार्टी बनाया गया है जिसको लेकर याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी में शिक्षक, जाने वजह

वही समिति के अध्यक्ष त्रिलोक बनौली ने बताया कि कुछ षड़यंत्रकारी व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से कमेटी पर अवैध ट्रस्ट बनाकर अनधिकृत रूप से कब्जा कर उसकी बहुमूल्य संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में PMGSY में भूमि मुआवजा वितरण की गति बेहद धीमी, समीक्षा बैठक में 327 मामले लंबित, मंत्री जोशी ने दिए ये निर्देश

बाइट – मदन मोहन जोशी,सह संयोजक, श्री रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति


बाइट – त्रिलोक बनौली, पूर्व अध्यक्ष, श्री रामलीला कमेटी