उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- वर्ष के पहले ही दिन नगर आयुक्त ने रोड पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को सिखाया सबक, वही गंदगी मिलने पर 2 दुकानों के 10 हजार का किया चालान

हल्द्वानी न्यूज़- नए साल के मौके पर लोग जश्न मनाने में डूबे हुए हैं तो वही हल्द्वानी नगर निगम की नगर आयुक्त ऋचा सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रही है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में डटी हुई है ऐसे में उन्होंने गंदगी करने वालों को जमकर फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) नैनीताल एसएसपी ने किया खुलासा, अब्दुल मलिक को यहां से किया गिरफ्तार, दो अन्य भी हिरासत में

 

जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन के पास का है जहां पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह गंदगी चेक कर रही थी के दौरान उन्हें एक दुकान के पास काफी गंदगी देखने को मिली जिस पर वह बेहद नाराज हुई और दुकानदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हारा 50 हजार का चालान कर दूंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी:- जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करने का आह्वान

 

इस दौरान उन्होंने दो दुकानदारों के 10 हजार रुपए के चालान किए उन्होंने कहा उनके द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे साफ सफाई रखें और अतिक्रमण न करें ऐसा न करने पर तो खुद सड़क पर उतरी जहां उन्हें कई सारी गंदगी और अतिक्रमण देखने को मिला। उन्होंने कहा नगर निगम के द्वारा गंदगी और अतिक्रमण पर कार्यवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) आज हुई वन आरक्षी भर्ती परीक्षा हुई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, यूकेपीएससी ने दिया UPDATE