हल्द्वानी- यहां पुलिस ने रात में चोर को पकड़कर छोड़ा, तो सुबह उसी चोर ने दूसरे घर में की चोरी
हल्द्वानी न्यूज़– मुखानी में एक चोर ने एक ही रात में अलग-अलग दो निर्माणाधीन घरों में चोरी का प्रयास किया। दोनों बार लोगों व पूर्व सैनिकों ने उसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, मगर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की, जिस पर पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जताई है।
उनका कहना है कि इस तरह की कार्यशैली से चोरी की घटनाएं नहीं रुक सकती हैं।
मुखानी थाना क्षेत्र की रिवर वैली कालोनी के अध्यक्ष व सेवानिवृत कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने बताया कि मंगलवार रात एक चोर कालोनी के गेट नंबर दो में घुस गया। वह अपने साथ कटर लेकर आया था। रात करीब साढ़े 12 बजे चोर योगेश जोशी के निर्माणाधीन मकान में घुसा। साथ लाए कटर से वह सरिया काटने का प्रयास करने लगा। तभी कालोनी के सौरभ जोशी, अजय परगाई व योगेश जोशी ने कटर की आवाज सुनी।
मकान के दरवाजे पर लगे ताले को काट रहा था
मौके पर पहुंचे तो चोर भाग गया, जिसे पीछा कर पकड़ लिया। उसके पास सीमेंट के कट्टे में सरिया और एक कटर मिला। चोर ने बताया कि वह निर्माणाधीन मकान के दरवाजे पर लगे ताले को काट रहा था। इस दौरान उसका हाथ कट गया। चोर ने अपना नाम कमलुवागांजा निवासी पारस बताया।
भड़ के अनुसार, रात करीब दो बजे पुलिस उसे अपने साथ ले गई, लेकिन तहरीर नहीं मिली तो छोड़ दिया। सुबह पौने 5 बजे इसी चोर ने रिवर वैली कालोनी के पास भगवती एनक्लेव में पूर्व सैनिक भुवन चंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में घुस गया और 10 हजार रुपये की मोटर चोरी कर ली। चोर को फिर रंगेहाथ पकड़ लिया गया था। पुलिस आई और चोर को चोरी के माल के साथ थाने ले गई।
सोबन सिंह भड़ के अनुसार, पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने पर उन्हें मोटर तुरंत नहीं मिल पाएगी। इस पर मोटर मालिक तहरीर देने से पीछे हट गया और अपनी मोटर लेकर चला गया, जिसके बाद पुलिस ने चोर को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर नहीं मिलने पर युवक को छोड़ दिया है। युवक का हाथ कटा होने पर हाथ में पट्टी बंधी हुई थी।