उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहां हुए सड़क हादसे में आई अपडेट, मृतकों और घायलों की हुई पहचान, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड के हल्द्वानी में होली की सुबह मातम में बदल गई। नैनीताल के हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बेकाबू कार ने राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो राहगीर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण, फर्जी हस्ताक्षर कर पास किया था नक्शा…….

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह चार बजे हल्द्वानी के पास देवाशीष होटल चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार संख्या DL 4CAH 8976 हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। इसी बीच कार कूड़ेदान से टकरा गई, हादसे में कार में सवार पांच युवकों में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो पैदल चल रहे राहगीरों को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। चारों घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के घरों की तलाशी में विजलेंस को लाखों रुपये हुए बरामद, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

कार सवार लोगों के नाम-

1- तरुण कुमार उम्र18 वर्ष निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)
2- अमित कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)
3- करण कुमार निवासी दमवाढुंगा थाना काठगोदाम हल्द्वानी (घायल)
4- आशीष कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी दिल्ली (घायल)
5- स्वयंम कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी दिल्ली (मृतक)

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव 2024- हल्द्वानी में आज गरजेंगें सीएम योगी, तो वही प्रियंका गांधी दो जगह करेंगी जनसभा, पढ़े खबर

सड़क पर पैदल घूम रहे लोग
1- जगजीवन उम्र 68 वर्ष निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी (मृतक)
2- पूरन चंद्र उम्र 60 वर्ष निवासी आवास विकास हल्द्वानी  (मृतक)