उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- आज धनतेरस के दिन बाजार में रहेगी भीड़, रूट प्लान देखकर ही निकलें घर से, पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी न्यूज़– धनतेरस पर हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यदि आप खरीदारी के लिए हल्द्वानी आ रहे हैं या जरूरी कार्य से शहर जा रहे हैं तो रूट प्लान देखकर ही निकलें। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए रूट प्लान जारी किया है। यह रूट प्लान शुक्रवार सुबह से देर रात तक जारी रहेगा।

ये रहेगा डायवर्जन

1- रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी बड़े वाहनों को टीपीनगर तिराहे से तीनपानी होते हुए गौला बाईपास भेजा जाएगा।2-बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहनों को तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूपी के मजिस्ट्रेट के बेटे का रौब, पिता की कार लेकर ट्रैफिक नियम तोड़ता निकला, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सब

2- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडांठ तिराहे से होते हुए पनचक्की से नैनीताल रोड पर भेजा जाएगा।

3- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले बड़े वाहन गौलापार होते हुए चलेंगे।

रोडवेज और निजी बसों का रूट

1- रामपुर रोड से आने वाली सभी बस टीपीनगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम पहुंचेंगी। वहां से बस को हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्रदीप बिष्ट को लोकसभा चुनाव से पूर्व मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

2- बरेली रोड से आने वाली सभी बस गौलापार बाईपास काठगोदाम होते हुए हल्द्वानी पहुंचेंगी।

3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त बस को लालडांठ तिराहे से होते पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स होते ही हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा।

4- रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड और रामपुर रोड की ओर जाने वाली सभी बस को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 22 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ मेले को लेकर पुलिस ने किया QR Code जारी, क्यूआर कोड स्‍कैन कर शिवभक्तों को मिलेगी रूट व पार्किंग की पूरी जानकारी

5- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस को तिकोनिया होते हुए हाइडिल तिराहे से नैनीताल रोड से डायवर्ट कर कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जाएगा।

चोरगलिया रोड से आने वाली समस्त रोडवेज, केमू, निजी बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से होते हुए तिकोनिया वर्कशाप लाइन से हल्द्वानी में प्रवेश करेंगी।