उत्तराखंड- यहाँ पटवारी पर 12 लाख की ठगी का आरोप, नौकरी का झांसा देकर रकम हड़पने का मामला दर्ज


उधम सिंह नगर जिले में एक पटवारी पर नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर आइटीआइ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम बरखेड़ा पांडेय, काशीपुर निवासी शांति प्रसाद पुत्र शिवचरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अप्रैल 2023 को उन्होंने थाना आइटीआइ व पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि राजकुमार पुत्र सुरेश निवासी थाना डिलारी, मुरादाबाद (वर्तमान में पटवारी, खटीमा) ने उनके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे।
शिकायत के अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक, काशीपुर ने राजकुमार को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद पैगा चौकी प्रभारी ने 12 अक्टूबर 2024 को उपजिलाधिकारी खटीमा को पत्र भेजकर राजकुमार को बुलाने को कहा।
पीड़ित ने बताया कि बाद में राजकुमार ने अपने सहयोगी राजवीर सिंह निवासी ग्राम रहमापुर, जसपुर के माध्यम से राजीनामा और रुपये वापस करने का संदेश भिजवाया। 29 अक्टूबर 2024 को ग्राम प्रधान धीमरखेड़ा की मौजूदगी में राजकुमार ने 4 लाख 50 हजार रुपये का एक चेक (प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, विठुआठेर, मुरादाबाद शाखा) उनके पुत्र उदयराज सिंह के नाम जारी किया और बाकी रकम बाद में देने का आश्वासन दिया।
हालांकि कुछ समय बाद राजकुमार और राजवीर फिर लौटे और 50 हजार रुपये नकद व चार लाख का दूसरा चेक देकर पहले वाला साढ़े चार लाख रुपये का चेक वापस ले गए। पीड़ित के अनुसार, बाद में जब उन्होंने नए चेक की जांच की तो वह प्रवीन कुमार, शाखा ग्राम धमार, तहसील रोहतक का निकला।
शांति प्रसाद का आरोप है कि जब उन्होंने राजकुमार से फोन पर संपर्क किया तो उसने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया और आगे कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 और बीएनएस की धारा 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।