Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

यहाँ कार में जिंदा जले आठ बराती, बंद गाड़ी में चीखते रहे लोग, चंद पलों में खाक हुईं सारी जिंदगियां,

  • शीशा तोड़ने का भी किया प्रयास
  • लॉक गाड़ी के नहीं खुले दरवाजे

बरेली के भोजीपुरा में शनिवार की देर रात हुए कार-डंपर की टक्कर से भीषण हादसा हुआ। जिसमें बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जाम शामत सुमाली के रहने वाले आठ लोगों की कार में जलकर मौत हो गई। शनिवार को शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही पुरी की गई। जिसने सुना वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया। परिवार और रिश्तेदारों की सिसकियां गूंज रही थी। कंकाल देखकर हर आंख नम थी। कार सवार सभी बारात से लौट रहे थे। डंपर की टक्कर के चलते कार में आग लग गई। कार में सवार आठ लोगों की अकाल मौत हो गई।

शवों को पहचानने के लिए पुलिस और परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि 11 बजे तक पुलिस और परिवार जनों ने शवों की पहचान कर ली। जलकर मरने वाले सभी युवा थे। आसिफ उम्र 34 वर्ष की शादी 20 नवंबर को हुई थी। कार ड्राइवर फुरकान की शादी के लिए परिवार वाले पिछले महीने ही लड़की को देख चुके थे। रिश्ता पक्का करने की बात चल रही थी। मरने वाले आलिम और आरिफ सगे तहेरे और चचेरे भाई थे।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2024- फ्री राशन लेने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए आ सकती है नई अपडेट, पढ़े पूरी खबर

कार में जलकर मरने वाले मृतकों के नाम- 1- मो. आरिफ उम्र 30 वर्ष पुत्र अमीर अहमद अंसारी निवासी जाम शामत सुमाली थाना बहेड़ी 2- मो. शादाब उम्र 26 वर्ष पुत्र अब्दुल मजीद निवासी उपरोक्त 3- आसिफ उम्र 23 वर्ष पुत्र मो. शमीम निवासी उपरोक्त 4- बाबू उम्र 41वर्ष पुत्र प्यारे निवासी उपरोक्त 5- मो. आसिफ उम्र 34 वर्ष है पुत्र युसूफ उर्फ मुन्ने निवासी उपरोक्त 6- फुरकान (ड्राइवर) उम्र 25 वर्ष पुत्र बड़ा निवासी मीतापुर थाना बहेड़ी 7- मो. अयूब उम्र 36 वर्ष पुत्र यूनुस निवासी जाम शामत सुमाली बहेड़ी

यह भी पढ़ें 👉  भोलेनाथ का भक्त हूं, काट के दिखा मुझे, सांप को चैलेंज कर रहा था शख्स, चली गई जान, देखे वायरल वीडियो

ये था मामला
बहेड़ी निवासी सुमित गुप्ता ने बताया कि वह अपनी अर्टिगा कार बुकिंग पर चलवाते थे। वह बहेड़ी से सटे गांव जाम निवासी उवैस की शादी का कार्यक्रम शनिवार को बरेली शहर में पीलीभीत बाईपास के फहम लॉन में था। बहेड़ी के नारायण नगला के चालक फुरकान जाम गांव के ही कुछ लोगों को लेकर आया था। शादी में शामिल होने के बाद सभी लोग लौट रहे थे।

रात पौने 12 बजे भोजीपुरा थाने से डेढ़ किलोमीटर आगे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन की सड़क पर पहुंच गई। बहेड़ी की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मारने के बाद घसीटा इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। चालक और हेल्पर डंपर छोड़कर भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जारी की इन 39 लोकसभा सीटों की पहली लिस्ट जाने किसे कहां से मिला टिकट

आठ शवों में केवल तीन लोगों के शवों की सही पहचान हो सकी है। कई शव ऐसे हैं जो इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है। ऐसे में अनुमान के आधार पर पंचनामा भरवाने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। सभी मृतकों के आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र पुलिस ने जमा कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके परिजनों और शवों के सैंपल जांच को भेजे जाएंगे। डीएनए रिपोर्ट से ही इस बात की तस्दीक होगी कि कौन सा शव किस व्यक्ति का था। आग लगने और हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।