यहाँ वन विभाग की टीम ने किया अवैध अतिक्रमण ध्वस्त, अतिक्रमणकारियों से हुई टीम की नोकझोंक।
उधम सिंह नगर न्यूज़– शांतिपुरी के तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज में गुर्जर परिवारों की ओर से जंगल की जमीन को घेरकर किए गए अतिक्रमण को वन विभाग की टीम ने हटाया। जिसमे वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चार झोपड़ी और दो मचानों को जेसीबी से तोड़कर 17 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान गुर्जर परिवारों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई।
वही गुर्जर गुलाम रसूल ने बताया कि वह इस क्षेत्र में 1961 से रह रहे हैं। उनके पिता मो. कासिम ने 20 भैंस की चारागाह की अकेले इजाजत मांगी थी। लेकिन पिता के इंतकाल के बाद पांच बेटों ने वर्ष 2003 में डीएफओ से 150 भैंसों के लिए अनुमति मांगी थी। हम वन विभाग को भैंसों के हिसाब से भत्ता देते हैं।
वही एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि शासन के आदेशों का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है। वहां पर डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, सीओ ओमप्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेश चंद, शिव सिंह डांगी, एसआई दिनेश भट्ट, सतीश शर्मा, दीवान बिष्ट आदि मौजूद रहे।