Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

यहाँ ट्रेन के इंजन में फंसी लाश को लेकर ट्रैक पर दौड़ती रही पैजेंसर ट्रेन, लोगों ने मचाया शोर, तब ड्राइवर ने लगाया ट्रेन का ब्रेक

एक युवक सोमवार सुबह फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गया। वह इंजन में फंस गया, लेकिन ट्रेन दौड़ती रही। ग्रामीणों ने जब ये नजारा देखा तो शोर मचाना शुरू किया। चालक ने अनहोनी की आशंका पर ब्रेक लगाए। तब जाकर शव का निकाला ला सका। इस घटना के कारण ट्रेन 20 मिनट तक खड़ी रही। युवक के पिता ने उसके बड़े भाई के ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

सिरसागंज के गांव नगला मदारी निवासी 27 वर्षीय सौरभ सुबह 10:30 बजे मैनपुरी से शिकोहाबाद आ रही पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उसका शव ट्रेन के इंजन में फंस गया। चालक को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ती रही और युवक का शिव घिसटता रहा। एक किमी दूर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों और क्रिकेट खेल रहे युवकों ने ये दृश्य देखा तो सिहर गए। उन्होंने शोर मचाया तो चालक को कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ। बूढ़ा भरथरा के पास जाकर ट्रेन रोकी। इसके बाद शव को इंजन से निकाला गया। चालक की सूचना पर थाना शिकोहाबाद और सिरसागंज पुलिस के साथ ही आरपीएफ भी पहुंच गई। सौरभ के स्वजन भी पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज कन्या और तुला राशि वाले लेनदेन के मामले में रहें सावधान, जाने बाकी राशियों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

पिता बंगाली बाबू ने पुलिस को बताया कि चार माह पूर्व उसके बड़े बेटे की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में ससुरालीजनों ने बड़े दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में उनका बड़ा बेटा अभी भी जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की धरती फिर डोली

पिता ने आरोप लगाया कि रविवार को दीपावली के अवसर पर बड़े बेटे के ससुरालीजन उनके घर आए और छोटे बेटे सौरभ के साथ मारपीट कर दी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस संबंध में सिरसागंज के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- मेष, कर्क और सिंह राशि वालों के लिए दिन रहेगा खास, पढ़ें दैनिक राशिफल