IIT बाबा हिरासत में, होटल से पुलिस ने उठाया, गांजा भी हुआ बरामद

महाकुंभ के दौरान वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को सोमवार (3 मार्च) को हिरासत में लिया है।
बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया गया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्यवाही हो सकती है।जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है।
आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होटल में पुलिस आ गई है। मैंने सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।
वीडियो के कैप्शन के साथ बाबा ने लिखा, हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें।
भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म- आईआईटी बाबा
उन्होंने कहा, ”सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म।मैं कुछ नहीं समझा रहा। यहां कोई हमें हेल्प नहीं कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते हैं। मैं रात भर नहीं सोया। मुझे लाइव नहीं करने दे रहे। अब उन्होंने इजाजत दी है। संभालो अपना सनातन, मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नहीं है। पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं, मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है, न पैसे हैं और न कॉन्टैक्ट्स हैं.”।
आईआईटी बाबा ने कहा, ”पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है। बोलने से क्या होता है कि हम साथ हैं। सब नौटंकी है.” दरअसल, पिछले दिनों बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज़ चैनल में गेस्ट ने मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
अभय सिंह ने कहा कि महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। उनके ऊपर ये (पुलिस) केस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ये गैरकानूनी है। साधुओं ने ओपन में पीया है, सभी के सामने प्रूफ है। फिर सभी को पकड़ो।
