सेंचुरी में बड़ी चोरी, ए3/104, ए3/105, ए2/7, ए3/34 व ए3/16 में चोरी की सूचना, इतनी सिक्योरिटी की बाद चोरी


लालकुआं न्यूज़– सेंचुरी पेपर मिल क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह धौनी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों की नकदी और सोना चुरा ले गए। घटना बीते 8 अगस्त की सुबह प्रकाश में आई, जब मकान मालिक के पड़ोसी ने फोन कर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने की सूचना दी।
मकान संख्या ए 3/34, ए3/104,ए 3/105 व ए 2/7 सेंचुरी स्थित है। पुलिस को दी तहरीर में प्रताप सिंह ने बताया कि वे 7 अगस्त की शाम परिवार समेत बरेली गए थे। 8 अगस्त की सुबह सूचना मिलने पर लौटे तो देखा कि दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से लगभग 5 लाख रुपये नकद, लगभग 16 तोला सोना जिसमें मंगलसूत्र, ईयर रिंग, नथ, सोने की अंगूठियां, डायमंड रिंग, सोने के सिक्के और चांदी के सामान समेत कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
वही चोरों द्वारा 7 अगस्त की रात को Electric department के आदेश मिश्रा के घर भी चोरों ने सेंध लगायी और 15 तोला सोना व घर में रखें 50 हजार ले उड़े।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेंचुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी से इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। कोतवाल दिनेश फत्यार्ल ने बताया कि अज्ञातों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, पूर्व में हुई कुछ चोरी और उक्त चोरी के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई है जिस पर विस्तृत जांच की जा रही हैं, सूचना यह भी मिली है कि स्टाफ कॉलोनी में तीन-चार अन्य जगह भी ताले टूटे है और चोरिया हुई हैं।